आज हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट जारी कर, UK बोर्ड तोड़ेगा अपना ही रिकॉर्ड
- UBSE, Uttarakhand Board Result 2025: कुछ ही देर में उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने वाला है। पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्तराखंड बोर्ड नतीजे घोषित कर खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है।

Uttarakhand Board Result 2025: कुछ ही देर में उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने वाला है। पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्तराखंड बोर्ड 19 अप्रैल, 2025 को कक्षा 10 व 12 के नतीजे घोषित कर खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। साल 2024 में 30 अप्रैल के दिन हाईस्कूल व इंटर बोर्ड रिजल्ट जारी किए गए थे। इस साल 11 दिन पहले ही परिणाम जारी किए जाएंगे। आज 11 बजे के बाद उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूके बोर्ड तोड़ेगा 2024-2020 का रिकॉर्ड: साल 2025 में उत्तराखंड बोर्ड द्वारा बीते पांच वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा जा रहा है। पिछले साल भी अप्रैल के महीने में परिणाम जारी किए गए थे।
2024: 30 अप्रैल के दिन बोर्ड रिजल्ट जारी किए गए थे
2023: 25 मई के दिन बोर्ड रिजल्ट जारी किए गए थे
2022: 6 जून के दिन बोर्ड रिजल्ट जारी किए गए थे
2021: 31 जुलाई के दिन बोर्ड रिजल्ट जारी किए गए थे
2020: 29 जुलाई को बोर्ड रिजल्ट जारी किए गए थे
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025
इस साल, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 223403 छात्रों ने अपना आवेदन किया था। जिसमें से 113690 छात्र कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। तो वहीं 109713 छात्रों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था। उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 22 फरवरी 2025 से शुरू हुआ था। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का समापन 11 मार्च 2025 को हुआ था। बात करें हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 2025 कि तो पेपर का आयोजन 21 फरवरी 2025 से शुरू हुआ था।
इस तरह चेक करें रिजल्ट: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें। सबमिट करें। रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर लें।