थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से युवती गंभीर
Basti News - बस्ती के खलवा बजहिया गांव में गेहूं की मड़ाई करते समय 18 वर्षीय तारा देवी का दुपट्टा थ्रेशर में फंस गया, जिससे वह बेहोश हो गई। ट्रैक्टर चालक ने तुरंत ट्रैक्टर बंद किया और तारा को थ्रेशर से अलग किया।...

बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी के खलवा बजहिया गांव में गेहूं की मड़ाई कराते वक्त थ्रेशर में दुपट्टा फंसने से एक युवती बेहोश हो गई। गंभीर हालत में उसे एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बजहिया निवासी लालमन की नातिन तारा देवी (18) गेहूं की मड़ाई कराने के लिए खलवा बजहिया पुरवे पर गई थी। दोपहर करीब तीन बजे गेहूं की मड़ाई कराते समय अचानक उसका दुपट्टा थ्रेशर में फंस गया, जिससे उसका गला कस गया। यह देखकर ट्रैक्टर चालक ने सक्रियता से ट्रैक्टर बंद किया। दुपट्टे को काटकर तारा को थ्रेशर से अलग किया गया। बेहोशी की हालत में उसे एम्बुलेंस की मदद से परिजन जिला अस्पताल ले गए। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। टिनिच चौकी प्रभारी विजय यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।