Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Accident Scooter Rider Killed in Collision with Tractor in Basti
ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत
Basti News - बस्ती के कटरा क्षेत्र में रात करीब 10 बजे एक स्कूटी सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मृतक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 10:28 AM

बस्ती। शहर कोतवाली के कटरा क्षेत्र में पानी टंकी के पास रात करीब 10 बजे एक स्कूटी सवार को ट्रैक्टर ने सामने से ठोकर मार दी। स्कूटी पर दो लोग सवार थे। दोनों का गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक को चिकित्सा ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को गंभीर चोट आई है। कोतवाल राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष आंकी जा रही है।पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।