अमेठी: कुलदीप दोबारा निर्वाचित हुए अध्यक्ष, मनीष मंत्री
Gauriganj News - कुलदीप दोबारा निर्वाचित हुए अध्यक्ष, मनीष मंत्री कुलदीप दोबारा निर्वाचित हुए अध्यक्ष, मनीष मंत्री

कुलदीप दोबारा निर्वाचित हुए अध्यक्ष, मनीष मंत्री कुलदीप दोबारा निर्वाचित हुए अध्यक्ष, मनीष मंत्री
तहसील लेखपाल संघ का निर्वाचन संपन्न
अमेठी। संवाददाता
गौरीगंज तहसील लेखपाल संघ का चुनाव मंगलवार को तहसील सभागार में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप यादव और आकांक्षा ने नामांकन भरा था। जिसमें 48 वोट पाकर कुलदीप यादव विजई हुए। आकांक्षा को 17 वोट मिले। शेष सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
निवर्तमान अध्यक्ष कुलदीप यादव ने अपने कार्यकाल का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। तिलोई लेखपाल संघ के अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी अनूप सिंह ने चुनाव के नियमों से सभी को अवगत कराया। इसके बाद नामांकन पत्र भरे गए। अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप यादव और आकांक्षा ने नामांकन पत्र भरे। जबकि मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, उप मंत्री, कोषाध्यक्ष व ऑडिटर के पद पर एक-एक व्यक्ति ने ही नामांकन पत्र खरीदे। जिससे इन सभी पर निर्विरोध चुनाव परिणाम घोषित किया गया। मंत्री पद पर मनीष कुमार सरोज दोबारा निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, उप मंत्री विशाल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार यादव तथा ऑडिटर के पद पर अंकिता गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुलदीप यादव और आकांक्षा सिंह के बीच मतदान हुआ। कुल 48 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि दो सदस्य अनुपस्थित रहे। कुलदीप यादव को 31 तथा आकांक्षा को 17 वोट मिले। निर्वाचन कमेटी द्वारा कुलदीप यादव को दोबारा तहसील अध्यक्ष घोषित किया गया। उनके निर्वाचन पर सभी लेखपालों ने उन्हें बधाई दी। कुलदीप ने सभी के प्रति आभार जताया और कहा कि साथियों द्वारा जो भी समस्याएं उठाई गई है उन सभी का निस्तारण कराया जाएगा। महिलाओं के लिए एक टॉयलेट तथा लेखपाल संघ के लिए एक कक्ष की भी व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर गोविंद नारायण तिवारी, अनूप गुप्ता, राकेश गुप्ता, अंजलि जैन, ज्योति मिश्रा, राजन समेत कई लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।