घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, मुकदमा दर्ज
Shamli News - मुजफ्फरनगर रोड पर एक कार की टक्कर से कस्बा बनत निवासी युवक कंवरपाल घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कंवरपाल को गंभीर...

शहर के मुजफ्फरनगर रोड पर कार की टक्कर लगने से कस्बा बनत निवासी घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। गत सोमवार को थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के कस्ब बनत के मौहल्ला सुभाषनगर निवासी कंवरपाल अपनी बाईक से शामली किसी काम से आ रहा था। बताया जाता है कि तभी मुजफ्फरनगर रोड स्थित वृंदावन होटल के पास कार चालक ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कंवरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया था। परिजनों ने घायल कंवरपाल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के चलते मेरठ भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई रिशीपाल की तहरीर पर पुलिस ने कार संख्या के आधार की अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।