बाबा स्कूल में धूमधाम से मनाई गई वैशाखी
Badaun News - बाबा इंटरनेशनल स्कूल में वैशाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय को सजाया गया और विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने भांगड़ा किया और पंजाबी गीतों पर धमाल मचाया। इस अवसर...

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में वैशाखी मनाई गई। विद्यालय को खूबसूरत तरीके से फूलों, केसरिया झंडे व चार्टों से सजाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रंग-बिरंगे कपड़ों में बच्चों ने जमकर भांगड़ा किया। किंडर गार्टन के बच्चों ने पंजाबी गीतों की धुनों पर जमकर धमाल मचाया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने बच्चों को बताया कि वैशाखी सिख धर्म का प्रमुख त्योहार है, जो वैशाख माह में मनाया जाता है। इसी दिन सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की नींव रखी थी। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि यह दिन सिख भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। प्रशासक गजेन्द्र पाल सिंह, अमित माहेश्वरी समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।