Road Construction Delays in Chautham Residents Demand Repairs After Flood Damage बाढ़ में टूटी सड़क की नहीं हुई मरम्मत,आवागमन में परेशानी, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsRoad Construction Delays in Chautham Residents Demand Repairs After Flood Damage

बाढ़ में टूटी सड़क की नहीं हुई मरम्मत,आवागमन में परेशानी

चौथम के दियारा इलाके में 2013 में शिलान्यास के बाद 11 किलोमीटर लंबी सड़क को पूरा होने में 11 वर्ष लगे। 2024 में बाढ़ के कारण सड़क टूट गई, लेकिन मरम्मत नहीं की जा रही है। पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 16 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
बाढ़ में टूटी सड़क की नहीं हुई मरम्मत,आवागमन में परेशानी

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड के दियारा इलाके की एक मुख्य सड़क है। नवादा से माता कात्यायनी मंदिर जाने वाली सड़क। इस सड़क का शिलान्यास वर्ष 2013 में खगड़िया के तत्कालीन सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया था। इस 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क को पूरा होने में 11 वर्ष लग गए। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वर्ष 2024 में कार्य पूरा करवाया गया। फिर इसे विडंबना ही कहें तो उसी साल वर्ष 2024 के बाढ़ में जगह जगह सड़क टूट गई। अब महीनों बीत जाने के बाद भी टूटी सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। इस बीच मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग के जेई चंद्रशेखर मंडल दियारा क्षेत्र पहुंचकर टूटे सड़क का जायजा लिया। इस दौरान जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने जेई को टूटी सड़क से अवगत कराए। पूर्व उपाध्यक्ष ने बताया कि सड़क कई जगहों पर टूटी हुई है। वहीं ठुठी गांव में सड़क पर काफी जलजमाव हो रहा है। इसके अलावा भी कई जगहों पर टूटी हुई है। उन्होंने जेई से जल्द सड़क मरम्मत कराने की मांग की। पूर्व उपाध्यक्ष ने बताया कि टूटी सड़क को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से शिकायत की थी। जिसके बाद कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर जेई सड़क की जांच को पहुंचे।

सड़क के लिए हो चुका है आंदोलन: बताया जाता है कि पहले दियारा इलाके में पक्की सड़क नहीं हुआ करती थी। जब वर्ष 2013 में शिलान्यास हुआ तो दियारवासियो की उम्मीद जगी थी, लेकिन संवेदक की लापरवाही कहें या विभाग की उदासीनता सड़क को अधूरा छोड़कर एजेंसी फरार हो गया था। जिसके बाद उस वक्त के जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथलेश यादव के नेतृत्व में दियारा वासियों ने सड़क के लिए खूब आंदोलन किया था। धरना प्रदर्शन से लेकर धमारा घाट स्टेशन में ट्रेन रोको अभियान भी चलाया गया। उस वक्त जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव पर इस कारण दो दो केस भी हुआ। जिसमें मानसी जीआरपी और सहरसा आरपीएफ में दो केस भी दर्ज किया गया। फिर भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। फिर पूर्व जिप उपाध्यक्ष के पहल पर डीएम द्वारा कमेटी का भी गठन किया गया। हालांकि काफी प्रयास के बाद वर्ष 2024 में कार्य को पूरा किया गया। पूर्व जिप उपाध्यक्ष का आरोप है कि बिना कार्य को पूरा किए ही पूर्ण दिखाया गया। जिसका खामियाजा अभी लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

बोले जेई :

सड़क कई जगहों पर टूट चुकी है। पूरी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी। उसके बाद सड़क मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

चंद्रशेखर मंडल, जेई, ग्रामीण कार्य विभाग।

फोटो: : 13

कैप्शन: चौथम: टूटी सड़क को दिखाते पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथलेश यादव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।