Rising Temple Theft Crisis in Purnea Millions Lost in Rare Idol Heists तीन दशक में पूर्णिया के कई मंदिरों से करोड़ों रुपए की दुर्लभ मूर्तियां चोरी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRising Temple Theft Crisis in Purnea Millions Lost in Rare Idol Heists

तीन दशक में पूर्णिया के कई मंदिरों से करोड़ों रुपए की दुर्लभ मूर्तियां चोरी

बनमनखी, संवाद सूत्र। बीते तीन दशक से पूर्णिया के मठ मंदिर मूर्ति चोरों के निशाने पर हैं। यहां मूर्ति चोरों द्वारा दर्जनों मठ मंदिरों एवं वर्षों पुर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 16 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
तीन दशक में पूर्णिया के कई मंदिरों से करोड़ों रुपए की दुर्लभ मूर्तियां चोरी

बनमनखी, संवाद सूत्र। बीते तीन दशक से पूर्णिया के मठ मंदिर मूर्ति चोरों के निशाने पर हैं। यहां मूर्ति चोरों द्वारा दर्जनों मठ मंदिरों एवं वर्षों पुराने ठाकुरबारी से अब तक करोड़ों रुपए की कई दुर्लभ मूर्तियां चोरी कर ली गई है। जिसमें कुछ स्थानों पर चोरी की मूर्तियों को ही पुलिस अब तक बरामद कर पाई है जबकि अधिकांश मूर्तियां आज तक बरामद नहीं हो पाई है। हाल के दिनों में बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र का इलाका मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के निशाने पर है। सीमांचल के प्रसिद्ध मंदिरों में एक बनमनखी के सिकरीगढ़ धरहरा स्थित नरसिंह मंदिर में बीते 11 अप्रैल की रात तकरीबन आधे दर्जन चोरों ने धावा बोलकर मंदिर से एक मूर्ति की चोरी कर ली। एक मूर्ति चुराने के दौरान क्षतिग्रस्त होने पर वहीं छोड़ दिया।

1995 में पूर्णिया सिटी से त्रिपुर सुंदरी की प्रतिमा की चोरी हुई थी

पूर्णिया में वर्ष 1995 में पूर्णिया सिटी से त्रिपुर सुंदरी की प्रतिमा की चोरी हुई थी। उस समय उक्त दुर्लभ मूर्ति की कीमत 10 करोड़ रूपए आंकी गई थी। वर्ष 2005 में कसबा से राधा कृष्ण की दुर्लभ मूर्ति चोरी हुई। वर्ष 2007 में रूपौली के भौवा परवल से राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी की गई थी। वर्ष 2008 में बनमनखी से राधा कृष्ण की दुर्लभ मूर्ति के चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था। वर्ष 2008 में रूपौली के डोभा में राम जानकी की मूर्ति चोरी की गई। वर्ष 2009 में भवानीपुर से राम जानकी की मूर्ति चोरी हुई थी। वर्ष 2010 में केनगर के सोंसा से राधा कृष्ण की बेशकीमती मूर्ति चोरी हुई थी। अगस्त 2011 में के नगर के रामनगर ड्योढी से प्राचीन मूर्तियों की चोरी की गई। वर्ष 2014 में सरसी गांव के ठाकुरबारी से तीन अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई थी। उस समय चोरी की गई मूर्ति की कीमत तकरीबन 3 करोड रुपए आंकी गई थी। इसके बाद वर्ष 2022 में बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी से 20 किलो के अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो चुकी है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी गई थी। एक बार फिर से बनमनखी के मंदिरों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना ने आम लोगों को सकते में डाल दिया है। नरसिंह मंदिर में हुई चोरी की घटना के चार दिन बाद भी अब तक चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। लोग मंदिरों में बढ़ रही चोरी की घटना से चिंतित हैं।

बोले अधिकारी

बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि नरसिंह मंदिर में चोरी मामले में अनुसंधान चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।