शिक्षक संघ की बैठक में लिए गए निर्णय
नवीनगर के बीआरसी भवन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों के वेतन और कालबद्ध प्रोन्नति की समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष संतोष कुमार ने दलालों से सावधान रहने की सलाह...

औरंगाबाद। नवीनगर के बीआरसी भवन परिसर में मंगलवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसका संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने किया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सक्षमता परीक्षा उर्तीण कर शिक्षक राज्यकर्मी तो बन गये लेकिन वेतन राज्य कर्मी का नहीं दिया जा रहा है। कालबद्ध प्रोन्नति को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि अभी वर्तमान स्थिति में सक्षमता-1 के शिक्षकों का पे फिक्शेसन का मामला चल रहा है। फिक्सेशन कराने मे दलालों से सावधान रहना है। दलालों से तत्काल मुक्ति दिलाना है। राज्य सचिव धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अपना पे फिक्शेसन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुशार बीआरसी में जमा करने का आदेश प्राप्त है। मौके पर प्रखंड सचिव सुधीर कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुपार सिंह, इश्तियाक खान, अर्चना देवी, मनोज कुमार, श्यामसुंदर पाठक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।