Tragic Bike Collision in Rafigarh Two Young Lives Lost रफीगंज में सड़क हादसे में दो व्यवसायियों की मौत, प्रादेशिक, पेज 3 लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Bike Collision in Rafigarh Two Young Lives Lost

रफीगंज में सड़क हादसे में दो व्यवसायियों की मौत, प्रादेशिक, पेज 3 लीड

दोनों पिता के इकलौते पुत्र थे, दुकान बंद कर एक ही बाइक से जा रहे थे घर र 2 कैप्शन- रफीगंज में अस्पताल में लगी लोगों की भीड़ फोटो-15 अप्रैल एयूआर 3 कैप्शन- शोकाकुल परिजन र

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 16 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
रफीगंज में सड़क हादसे में दो व्यवसायियों की मौत, प्रादेशिक, पेज 3 लीड

रफीगंज थाना क्षेत्र के ओबरा पथ पर कोटवारा गांव के समीप सोमवार की देर रात दो बाइक आमने-सामने टकरा गए। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति भी घायल है। मृतकों में गया जिला के परैया निवासी दिलीप चंद्रवंशी का पुत्र रौशन कुमार (30 वर्ष) एवं ओबरा थाना क्षेत्र के शेख बिगहा निवासी मो. फारूक का पुत्र नौशाद आलम (22 वर्ष) का नाम शामिल है। दोनों अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। बराही बाजार में रौशन की कपड़े की दुकान तथा नौशाद का पैथोलॉजी लैब है। रौशन इन दिनों रफीगंज के नुनिया टिल्हा में रहता था। जानकारी के अनुसार दोनों एक ही बाइक से दुकान बंद कर रफीगंज जा रहे थे। इसी क्रम में कोटवारा गांव की समीप उनकी बाइक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलने ही थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई मिथिलेश कुमार, महेश पासवान, एएसआई बवनजीत कुमार, अवधेश सिह आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो बाइक बरामद हुई है। दूसरी बाइक पर कौन सवार था, इसका पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि उसके परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर इलाज के लिए चले गए। बाइक यहीं छोड़ गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवकों का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों मृतक के घरों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार की रात सदर अस्पताल में जिप सदस्य अनिल कुमार यादव, मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार आदि मौजूद थे। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------- पल भर में बुझ गया दो घरों का इकलौता चिराग ---------------------------------------------------------------------------------------------------------- मृतक रौशन और नौशाद दोनों अपने-अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके निधन से दो घरों का चिराग बुझ गया है। बराही बाजार में दोनों की दुकान थी। दोनों बाइक से साथ जा रहे थे। उन्हें घर पहुंचने के बजाय नियति ने अपने पास बुला लिया। यह घटना बेहद हृदय विदारक थी। जब उनके शवों को पुलिस के द्वारा पहले अस्पताल लाया गया और परिजन वहां पहुंचे तो उनके बिलखने से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।