City Development Initiatives Delayed in Sitamarhi Due to Deputy CM s Visit शहर में आज से शुरू होने वाला जनसंवाद स्थगित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCity Development Initiatives Delayed in Sitamarhi Due to Deputy CM s Visit

शहर में आज से शुरू होने वाला जनसंवाद स्थगित

सीतामढ़ी में आज से शुरू होने वाली मोहल्ला सभाएं स्थगित कर दी गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आगमन के कारण यह निर्णय लिया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि 22 अप्रैल से कार्यक्रम को पुनः...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
शहर में आज से शुरू होने वाला जनसंवाद  स्थगित

सीतामढ़ी, सीप्र। शहर में विकसित शहर निर्माण को लेकर आज बुधवार से शुरु होने वाली मोहल्लों में जनसंवाद की मोहल्ला सभाएं तत्काल स्थगित हो गयी है। ऐसा माना जा रहा है कि जिले में उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विभाग के आदेश पर कार्यक्रम को तत्काल स्थगित किया गया है। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया शहर में 22 अप्रैल से कार्यक्रम शुरु होने की उम्मीद है जो कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। ज्ञात हो कि इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी प्राथमिकताओं को समझना तथा शहर के विकास में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर नगर निगम व्यापक तैयारियां की है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कार्यक्रम में प्रतिनियुक्ती कर मायकिंग कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।