PM Shri Plan Eco Club for Environmental Education Established in 22 Schools स्कूलों में इको क्लब के जरिए पर्यावरण जागरूकता की पहल, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPM Shri Plan Eco Club for Environmental Education Established in 22 Schools

स्कूलों में इको क्लब के जरिए पर्यावरण जागरूकता की पहल

स्कूलों में इको क्लब के जरिए पर्यावरण जागरूकता की पहल स्कूलों में इको क्लब के जरिए पर्यावरण जागरूकता की पहल स्कूलों में इको क्लब के जरिए पर्यावरण जागर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 16 April 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में इको क्लब के जरिए पर्यावरण जागरूकता की पहल

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के चयनित 22 स्कूलों में पीएम श्री योजना के तहत अब विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देने के लिए ‘ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया जा रहा है। इस क्लब का उद्देश्य छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। प्रत्येक ईको क्लब में कुल 20 सदस्य होंगे, जिनमें बाल संसद से 14 छात्र शामिल किए जाएंगे, जबकि शेष 6 छात्रों का चयन स्कूल प्रधानाध्यापक की अनुशंसा पर होगा। क्लब की सभी गतिविधियों का संचालन प्रधानाध्यापक की देखरेख में होगा।

पर्यावरण के साथ बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास

पर्यावरण के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों में विभिन्न क्लब भी बनाए जाएंगे। खेलकूद के लिए स्पोर्ट्स क्लब, गणित की रोचक समझ के लिए मैथ्स क्लब, विज्ञान के प्रयोगों के लिए साइंस क्लब, भूगोल की जानकारी को विस्तार देने के लिए ज्योग्राफी क्लब तथा कला, संगीत और नाटक के लिए आर्ट एंड कल्चर क्लब गठित होंगे। इन क्लबों के जरिए छात्र-छात्राएं अपनी छिपी प्रतिभाओं को पहचान सकेंगे।

गतिविधियों की रुपरेखा किया गया है तय

इसके अलावा पूरे वर्ष भर इन क्लबों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गतिविधियों की रूपरेखा भी तय की गई है। जनवरी में स्वस्थ जीवनशैली, फरवरी में हरियाली व जैव विविधता, मार्च में जल संरक्षण, अप्रैल में ऊर्जा संरक्षण, मई में कचरा प्रबंधन, जून में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक जैसे विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जायेगा तागरुक

समग्र शिक्षा के डीपीओ रविन्द्र कुमार प्रकाश ने बताया कि यह पहल बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने और व्यावहारिक ज्ञान सिखाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह योजना स्कूल शिक्षा में एक सकारात्मक बदलाव लाएगी और छात्रों में नेतृत्व क्षमता के साथ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।