Historic Bisoo Baba Fair Inaugurated by MP Pappu Yadav in Purnia मेला सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, हमारी संस्कृति-परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक : सांसद, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsHistoric Bisoo Baba Fair Inaugurated by MP Pappu Yadav in Purnia

मेला सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, हमारी संस्कृति-परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक : सांसद

फोटो : 03 : बीसू बाबा मेला के उद्घाटन के बाद कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत करवाते हुए सांसद पप्पू यादव। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकस

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 16 April 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
मेला सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, हमारी संस्कृति-परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक : सांसद

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के बरहरा प्रखंड अंतर्गत अरबन्ना गांव में आयोजित ऐतिहासिक बीसू बाबा मेला का उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया। साथ ही सांसद ने पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया। जिसमें स्थानीय व बाहरी पहलवानों ने दमखम दिखाया। सांसद ने कहा कि मेला सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे मेलों का आयोजन गांवों में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है और युवा पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ता है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में वे हर उस प्रयास के साथ हैं जो समाज को जोड़ने, संवारने और संबल देने का काम करता है। इस दौरान मेला परिसर में जुटे जनसैलाब को संबोधित करते हुए सांसद ने यह भी कहा कि सीमांचल की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की जरूरत है और वे इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। सरकार और समाज दोनों को मिलकर ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि लोक परंपराएं जीवित रहें। उन्होंने कहा कि लोक परंपराएं हमें आपसे में जोड़ती है। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, मेला समिति के सदस्य, ग्रामीण और युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे। मेला में लगाए गए विभिन्न स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुश्ती मुकाबले लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।