रेलमंत्री के आगमन को लेकर रेल व सिविल पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट, तैयारी शुरू
जमालपुर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की 17 साल बाद आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाएँ शुरू हो गई हैं। मुंगेर जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने स्टेशन की सुरक्षा का अवलोकन किया। बिना टिकट के किसी...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि करीब 17 साल बाद जमालपुर आ रहे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को लेकर जहां रेल पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं जिला पुलिस-प्रशासन भी हाई अलर्ट है। सुरक्षात्मक किलांबदी को लेकर मंगलवार को मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर मुंगेर सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ अभिषेक आनंद अपनी टीम के साथ जमालपुर स्टेशन पहुंचे, तथा स्टेशन की सुरक्षात्मक पहलुओं पर अवलोकन किया। वहीं जमालपुर एसएस संजय कुमार, आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पदाधिकारियों सहित आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ के साथ बैठक की। मौके पर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वीआइपी मूवमेंट होना शुरू हो गया है। रेलमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन स्टेशन के बाहरी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम में जुटा है। स्टेशन के मेन गेट के अलावा अन्य स्थलों पर टाइट स्वीक्रूटी रहेगी। वहीं बिना टिकट के कोई भी व्यक्ति स्टेशन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल व सिविल एरिया की पुलिस व प्रशासन पूरी तरह तैयार है। एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने कहा कि जमालपुर और ईस्ट कॉलोनी की विशेष दल सुरक्षा में लगाए जाएंगे। स्टेशन से लेकर जुबलीवेल चौक होते हुए ईस्ट कॉलोनी के कारखाना गेट तक विशेष जवानों की तैनाती की जाएगी। मौके पर जमालपुर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा, आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार, ईस्ट कॉलोनी थाना के एसएचओ संजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।