मातृत्व लाभ के तहत स्वास्थ्य जांच के लिए गर्भवतियों की उमड़ी भीड़
महुआ में 73 गर्भवतियों की हुई स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य जांच कर दी गई उचित सलाह और दवाइयां महुआ में 73 गर्भवतियों की हुई स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य जांच कर दी गई उचित सलाह और दवाइयांमहुआ में 73...

महुआ । एक संवाददाता प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना के तहत सोमवार को महुआ पीएचसी में 73 गर्भवतियों की स्वास्थ्य की गई। स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित सलाह और दवाइयां भी दी गई। हालांकि अस्पताल में महिला चिकित्सक को नहीं होने से लोगों में गुस्सा भी दिखा। बीसीएम आफताब आलम के द्वारा बताया गया कि पीएचसी में अस्पताल प्रभारी के नेतृत्व में गर्भवतियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें उनके वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस सहित विभिन्न जांच की गई। इस समय भीषण धूप में पहुंची गर्भवतियों को उमस की गर्मी खूब सताया। गर्भवतियों की स्वास्थ्य जांच के लिए एएनएम को लगाया गया था। उधर भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने बताया कि अस्पताल में जांच करने आई गर्भवतियों को महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण दिक्कतें आई। उनकी जांच में भी बाधा आई। उन्होंने यह भी बताया कि भीषण गर्मी और उमस के बावजूद गर्भवतियों के लिए पंखे और छाया की व्यवस्था नहीं की गई थी। अन्य लोगों ने भी बताया कि अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधा का ख्याल रखना चाहिए। वही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उन्हें लंबे समय तक खड़े होने में परेशानी आई। महुआ-05-महुआ पीएचसी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काउंटर पर खड़ी गर्भवतियां।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।