man beaten to death in faridabad who entered kirtan in drunk condition नशे की हालत में कीर्तन में पहुंचा युवक, फिर बाहर मिली लाश; फरीदाबाद में सनसनीखेज मर्डर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man beaten to death in faridabad who entered kirtan in drunk condition

नशे की हालत में कीर्तन में पहुंचा युवक, फिर बाहर मिली लाश; फरीदाबाद में सनसनीखेज मर्डर

फरीदाबाद के गांव सरूरपुर में आयोजित एक कीर्तन कार्यक्रम में शराब के नशे में घुसे एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय इंक्लेव निवासी 45 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
नशे की हालत में कीर्तन में पहुंचा युवक, फिर बाहर मिली लाश; फरीदाबाद में सनसनीखेज मर्डर

फरीदाबाद के गांव सरूरपुर में आयोजित एक कीर्तन कार्यक्रम में रविवार रात शराब के नशे में घुसे एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय इंक्लेव निवासी 45 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मुकेश देर रात कहीं से लौट रहा था। इस दौरान वह सरूरपुर में आयोजित हो रहे एक कीर्तन समारोह में घुस गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे नशे में होने के चलते घर जाने को कहा। वहां से निकलते ही किसी ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर कर दिया। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की हरकत कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कीर्तन कार्यक्रम के बाहर रविवार रात करीब डेढ़ बजे एक युवक लाठी-डंडों से मुकेश को पीट रहा है। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपी उसे लहुलूहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान मुकेश लहुलूहान अवस्था में सरूरपुर स्थित एक धर्मकांटे के पास मिला। उसे बीके में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, पुलिस इस मामले में एक महिला के प्रेम-प्रंसग को लेकर रंजिश के पहलू से भी इसकी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मुकेश ट्रैक्टर चलाता था। उसकी बेटी की अगले महीने शादी होनी है।

परिजनों ने रंजिश में हत्या का आरोप लगाया

मृतक के भाई सुरेश का आरोप है पड़ोसी राकेश और जोगिंदर ने उसके भाई की हत्या की है। उसके भाई मुकेश का पड़ोसी राकेश और जोगिंदर से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर उनमें अक्सर झगड़े होते रहते थे। संजय कॉलोनी चौकी प्रभारी विजेंद्र ने बताया कि इसमें चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में किसी महिला को लेकर विवाद भी सामने आया है।