Big action in Balrampur electricity department: JE suspended for negligence, another gets strict warning बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर जेई सस्पेंड, दूसरे को कड़ी चेतावनी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big action in Balrampur electricity department: JE suspended for negligence, another gets strict warning

बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर जेई सस्पेंड, दूसरे को कड़ी चेतावनी

  • यूपी के बलरामपुर जिले में बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां शासन के निर्देश पर लापरवाही बरतने पर एक जेई को निलंबित किया गया है जबकि दूसरे को कड़ी चेतावनी दी गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर जेई सस्पेंड, दूसरे को कड़ी चेतावनी

यूपी में शासन के निर्देश पर बलरापुर जिले के बिजली विभाग में सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। लापरवाही बरतने पर एक अवर अभियंता जेई को निलंबित किया गया है जबकि दूसरे को कड़ी चेतावनी दी गई है। लापरवाही उजागर होने पर सहायक अभियंता को स्थानांतरित कर गोंडा के मनकापुर में तैनाती दी गई है। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मचा है। सभी सहायक व अवर अभियंता अपने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए क्षेत्र में निकल पड़े हैं।

मौसम का मिजाज गर्म होते ही सरकार ने बिजली आपूर्ति को लेकर तेवर कड़े कर लिये हैं। मुख्यालय को 24, तहसील 20 व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे का रोस्टर निर्धारित किया गया है। सरकार चाहती है कि गर्मी में आम आदमी को परेशान न होना पड़े। सरकार ने एक से 15 अप्रैल तक प्रदेश में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की समीक्षा की, जिसमें बलरामपुर के पांच ट्रांसफार्मर जले पाए गए थे। पूर्वांचल बिजली बोर्ड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य अभियंता को बलरामपुर बिजली आपूर्ति के जांच का आदेश दिया था। रविवार को देवी पाटन मंडल के मुख्य अभियंता एमपी सिंह जांच के लिए यहां आए थे। जांच के दौरान नौशहरा मोहल्ला स्थित ईदगाह के निकट लगा ट्रांसफार्मर खराब मिला। नगर कोतवाली के पास का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब था, जिसे बदला नहीं गया था। पीसीएफ गोदाम के निकट का ट्रांसफार्मर भी फुंका मिला। मुख्य अभियंता ने हरिहरगंज बिजली घर व अन्य बिजली वितरण संसाधनों की जांच की। जांच कर वह देर शाम गोंडा लौट गए।

ये भी पढ़ें:बिजली विभाग में भी MRI मशीन; झट से पकड़ती है चोरी और मीटर रीडिंग में हेराफेरी

स्थानांतरित अधिशासी अभियंता हुए कार्यमुक्त

देर शाम स्थानांतरित अधिशासी अभियंता बाल कृष्ण को जिले से कार्यमुक्त करने का निर्देश अधीक्षण अभियंता प्रेम चन्द्र को मिला। एससी ने भगवतीगंज के अवर अभियंता जय प्रकाश पाल का निलंबित कर दिया। उपखंड अधिकारी प्रेम चन्द्र को गोंडा के मनकापुर में तैनाती दे दी गई है। उनकी जगह पर भंडारगृह में तैनात उपखंड अधिकारी नील मिश्रा को प्रभार दे दिया गया है। तुलसीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार को बलरामपुर के एक्सईएन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। अवर अभियंता अमित चौधरी को कड़ी चेतावनी जारी की गई। उनसे कहा गया कि यदि भविष्य में लापरवाही मिली तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है। अधीक्षण अभियंता प्रेम चन्द्र ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले कोई भी अधिकारी व कर्मी बच नहीं पाएगा।