Bihar Government Launches Online Registration Portal for Artists राज्य सरकार ने कलाकारों के निबंधन के लिए शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsBihar Government Launches Online Registration Portal for Artists

राज्य सरकार ने कलाकारों के निबंधन के लिए शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल

जिले के कलाकारों के लिए सुनहरा अवसर राज्य सरकार ने कलाकारों के निबंधन के लिए शुरू किया ऑनलाइन पोर्टलराज्य सरकार ने कलाकारों के निबंधन के लिए शुरू किया ऑनलाइन पोर्टलराज्य सरकार ने कलाकारों के निबंधन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 22 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
राज्य सरकार ने कलाकारों के निबंधन के लिए शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल

हाजीपुर। नि.सं. बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग राज्य के कलाकारों के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी कलाकार अपना पंजीयन करना‌ करा सकेंगे। इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य के कलाकारों को सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों और सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है। पंजीकृत कलाकारों को योजनाओं व अनुदानों का मिलेगा लाभ कला, संस्कृति पदाधिकारी,वैशाली ईकाई ने जिले के सभी कलाकारों से अनुरोध हैं कि वे ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल https :// artistregistration.bihar.gov.in पर जाकर अपना पंजीयन करना सुनिश्चित करें। ताकि सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभ उन तक पहुंच सके। इसके साथ ही पंजीकृत कलाकारों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। पंजीकृत कलाकारों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन के अवसर प्रदान किए जाएंगे। साथ ही कला से जुड़े हुए पुरस्कारों और मान्यताओं के लिए आपका नामांकन किया जा सकता है। पोर्टल के माध्यम से कलाकार अपना पंजीकरण इस तरह से कर सकते हैं। कलाकार ऐेसे करें डिजिटल माध्यम से करें अपना रजिस्ट्रेशन 1. पोर्टल पर जाकर Register Now विकल्प का चयन करें । 2. मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण करें । 3. पंजीकरण के बाद प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी, जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।