Weather Change in Katihar Temperature Rise and Rain Forecast कटिहार में तापमान में होगी बढ़ोतरी, हल्की बूंदाबांदी की संभावना, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsWeather Change in Katihar Temperature Rise and Rain Forecast

कटिहार में तापमान में होगी बढ़ोतरी, हल्की बूंदाबांदी की संभावना

कटिहार में तापमान में होगी बढ़ोतरी, हल्की बूंदाबांदी की संभावना कटिहार में तापमान में होगी बढ़ोतरी, हल्की बूंदाबांदी की संभावनाकटिहार में तापमान में होग

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 16 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
कटिहार में तापमान में होगी बढ़ोतरी, हल्की बूंदाबांदी की संभावना

कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम एक बार फिर बदलाव के संकेत दे रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार ने जानकारी दी कि अगले 24 घंटे में कटिहार में दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जाएगी। इसके साथ ही पुरवा हवा की गति में भी तेजी दर्ज की जाएगी, जो 7 से 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक बनी रह सकती है। मंगलवार को आसमान में करीब 40 फीसदी तक बादल छाए रहे। मौसम में हल्की ठंडक के बीच सूरज और बादलों की लुका-छिपी दिनभर जारी रही। वैज्ञानिक पंकज कुमार के मुताबिक, देर रात तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे वातावरण में थोड़ी ठंडक घुल सकती है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पुरवा हवाओं की रफ्तार ने मौसम को सुहावना तो बनाया, लेकिन किसानों के लिए यह चिंता का विषय भी बन गया है।

फसल में नमी बढ़ने की है आशंका

विशेषज्ञों का मानना है कि इस मौसम में गेहूं कटाई के बाद फसल में नमी बढ़ने की आशंका है। बारिश के संकेत के कारण किसान अपनी तैयार फसल को सुरक्षित स्थानों पर रखने की तैयारी में जुट गए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम के मिजाज में बदलाव के मद्देनज़र आवश्यक सतर्कता बरतें। खासकर किसानों से अपील की गई है कि फसल को खुला न छोड़ें, क्योंकि हल्की बूंदाबांदी से नुकसान हो सकता है। फिलहाल जिले में मौसम के करवट लेने से दिन और रात के तापमान में अंतर महसूस किया जा रहा है, वहीं हवा की रफ्तार और बदलते बादलों के साथ अगले 24 घंटे तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।