Garri Team Defeats Surasand 4-1 in Rajbagh Football Tournament Semifinals दरभंगा की टीम ने सुरसंड को चार-एक गोल से पराजित किया, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsGarri Team Defeats Surasand 4-1 in Rajbagh Football Tournament Semifinals

दरभंगा की टीम ने सुरसंड को चार-एक गोल से पराजित किया

पुपरी में राजबाग़ युवा संस्थान द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे मैच में गररी, दरभंगा की टीम ने सुरसंड को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अदनान, फरहद, उस्मान और फैयाज ने गोल किए। अफसार बेग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 17 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
दरभंगा की टीम ने सुरसंड को चार-एक गोल से पराजित किया

पुपरी। राजबाग़ युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में आयोजित राजबाग़ फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे मैच में बुधवार को गररी, दरभंगा की टीम ने सुरसंड की टीम को चार-एक गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम की ओर से अदनान, फरहद, उस्मान एवं फैयाज ने एक-एक गोल किया। गररी टीम के अफसार बेग को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया जिसे पूर्व मुखिया रामजन्म ठाकुर ने कप प्रदान कर सम्मानित किया। इस से पूर्व बिहार पैरामेडिकल संघ, सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार, राजबाग़ युवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार एवं शिक्षाविद मो. सईद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। ज्ञातव्य हो कि 14 अप्रैल से प्रारंभ फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसका फाइनल मुकाबला 20 अप्रैल रविवार को खेला जायेगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को डुमरा बनाम कुम्हरौली तथा दूसरा सेमीफाइनल गररी बनाम राजबाग़ की टीम के बीच शुक्रवार को खेला जायेगा। मैच में रेफरी के रूप में मो आफताब, लाइंसमैन के रूप में मो गुलज़ार मंसूरी व मो शहंशाह तथा उद्घोषक चंदन पाठक थे। मौके पर टूर्नामेंट आयोजन समिति के चेयरमैन नारायण ठाकुर कुरकुर, संयोजक नागेश्वर कुमार, मो शाकीर हुसैन, देवक पंडित, रविंद्र ठाकुर, बिलटू कापर, सोनू सिंह, महंथ कुमार, सुबोध राम, दिनेश कुशवाहा आदि भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।