Immediate Appointment of BE0 in Ladanian After Reported Delay लदनियां के बीईओ बने एमओ अमितेश कुमार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsImmediate Appointment of BE0 in Ladanian After Reported Delay

लदनियां के बीईओ बने एमओ अमितेश कुमार

लदनियां में बीईओ का पदस्थापना नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहे थे। दैनिक हिन्दुस्तान में छपी खबर के बाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमितेश कुमार को लदनियां का प्रभारी बीईओ बना दिया गया है। शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 17 April 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
लदनियां के बीईओ बने एमओ अमितेश कुमार

लदनियां, निसं। दैनिक हिन्दुस्तान में 15 अप्रैल को बीईओ का पदस्थापना नहीं होने से कार्य प्रभावित शीर्षक से छपी खबर का त्वरित असर हुआ है। छपी खबर को विभाग ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल अगले वैकल्पिक व्यवस्था होने तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमितेश कुमार को लदनियां का प्रभारी बीईओ बना दिया गया है। समाहरणालय मधुबनी से निर्गत पत्र के ज्ञापांक 1286 के अनुसार बीसीओ कमलजीत कुमार के पटना में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होने के उपरांत लदनियां में बीईओ का पद रिक्त हो गया था। शिक्षा विभाग के कार्य प्रभावित होते देख वित्तीय प्रभार सहित अन्य कार्य संचालित करने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमितेश कुमार के नाम से पत्र जारी किया गया है। उधर एमओ अमितेश कुमार को बीईओ बनाए जाने पर शिक्षकों ने बधाई दी है। बधाई देनेवालों में चंद्रदेव यादव,अमलेश कुमार, सुनील कुमार पासवान, रंजन, आशीष चंद्र झा, प्रभाष कुमार नवीन कर्ण, लाल बिहारी प्रसाद वर्मा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।