Bihar STF Arrests Notorious Criminals Naveen Yadav and Mo Tasleem नवगछिया का एक लाख का इनामी अपराधी नवीन यादव गिरफ्तार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar STF Arrests Notorious Criminals Naveen Yadav and Mo Tasleem

नवगछिया का एक लाख का इनामी अपराधी नवीन यादव गिरफ्तार

बिहार पुलिस के एसटीएफ ने नवगछिया जिले में एक लाख रुपये के इनामी अपराधी नवीन यादव और बांका जिले के 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी मो. तसलीम को गिरफ्तार किया। नवीन यादव की हत्या के कई मामलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
नवगछिया का एक लाख का इनामी अपराधी नवीन यादव गिरफ्तार

बिहार पुलिस के एसटीएफ की विशेष टीम ने नवगछिया जिले के एक लाख रुपये के इनामी अपराधी नवीन यादव और बांका जिले के 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी मो. तसलीम को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर के गोपालपुर निवासी नवीन यादव को हिमाचल प्रदेश से घर आने के क्रम में नवगछिया से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गोपालपुर निवासी राजधर यादव की हत्या में उक्त अपराधी शामिल था। उसके विरुद्ध पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, नवगछिया, खगड़िया जिला के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित 12 कांड दर्ज है। वहीं, बांका का 25 हजार रुपये का इनामी वांछित अपराधी मो. तसलीम को दिल्ली से घर आने के क्रम में बांका से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। मो. तसलीम के विरुद्ध बांका जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।