डिजिटल सेवा केंद्र से पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख की लूट
कांटी में बुधवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने डिजिटल सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूटपाट की। बदमाशों ने संचालक शशिकांत कुमार को बंधक बनाकर काउंटर से डेढ़ लाख रुपये और दो मोबाइल लूट लिए। पुलिस ने सीसीटीवी...

कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांटी थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित डिजिटल सेवा केंद्र में बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटपाट की। हथियार के बल बदमाशों ने सेवा केंद्र के संचालक शशिकांत कुमार को बंधक बनाकर काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद समेत दो मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर थानेदार रामनाथ प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
दुकानदार शशिकांत कुमार ने पुलिस को बताया कि करीब एक बजे बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे। आते ही दोनों ने उसके सिर पर पिस्टल सटा दी। फिर काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपये व दो मोबाइल लूट लिया। इस दौरान केंद्र में खड़े ग्राहकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब अगल-बगल के दुकानदार वहां पहुंचे। तब पिस्टल लहराते हुए दोनों बदमाश नीले रंग की बाइक से पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए। शशिकांत ने बताया कि दो साल पहले भी उसकी दुकान में लगभग 90 हजार रुपये लूट लिए गए थे।
लूट की जानकारी मिलने पर पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने भी मौके पर पहुंच जांच की। घटनास्थल और आसपास के लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला। बताया कि दुकानदार को पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख रुपये लूट की सूचना है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस समेत तकनीकी आधार पर जांच की जा रही है। बदमाशों के भागने की दिशा में कांटी व पानापुर पुलिस ने एनएच 27 व कांटी-मड़वन सड़क पर बदमाशों को पकड़ने के लिए बाइक सवारों की सघन जांच की। बदमाशों को दबोचने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।