बाराचट्टी में अपराधियों ने लहसुन कारोबारी को मारी तीन गोली
-थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर चिनारी पुल के पास अपराधियों ने घटना को दिया

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड चिनारी पुल के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने लहसुन कारोबारी को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल कारोबारी की पहचान गया शहर के डेल्हा मोहल्ला के रहने वाले विजय कुमार के रूप में की गई। घायल कारोबारी का पटना के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहां जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, लहसुन कारोबारी चालक नितिन गुप्ता के साथ पिकअप वाहन पर लहसुन लेकर गया से जमशेदपुर जा रहे थे। इस क्रम में जैसे ही बाराचट्टी के चिनारी पुल के समीप उनकी गाड़ी पहुंची टायर पंचर हो गया। चालक पंचर बनाने लगा। इस दौरान जंगल से चार हथियारबंद अपराधी निकले और हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने विजय के पेट और जांघ में तीन गोली मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरते देख अपराधी उनका मोबाइल लेकर जंगल की ओर भाग गए। इस बीच सड़क से गुजरने वाले कई वाहनों को पिकअप के चालक नितिन ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन किसी वाहन चालक ने उन्हें हेल्प नहीं दिया।
डायल 112 की पुलिस बनी जीवन रक्षक
चालक नितिन ने डायल 112 टीम से संपर्क किया। संयोग से डायल 112 टीम घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर दो वाहनों के बीच हुई टक्कर मामले को निपटाकर वापस बाराचट्टी की ओर लौट रही थी। सूचना मिलते ही छह मिनट के अंदर टीम घटना स्थल पर पहुंच गई।
112 टीम के अधिकारी बालकिशून सिंह ने देखा कि सड़क पर एक पिकअप खड़ी है और पास में ही खून से लथपथ एक व्यक्ति गिरा पड़ा है। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी लेकर घायल और उनके वाहन को लेकर बाराचट्टी की ओर रवाना हो गए। लहसुन लदे वाहन को थाना परिसर में लगवाया गया, जबकि घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। विजय की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर देख मगध मेडिकल कॉलेज से मेदांता अस्पताल पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घायल विजय गया शहर के प्रसिद्ध एक मिष्ठान दुकान के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं।
मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित
लहसुन कारोबारी को गोली मारकर घायल करने का मामला हाई प्रोफाइल होने के बाद गया के सीनियर एसपी ने एसआईटी गठित की है। टीम में शेरघाटी टू के डीएसपी संजीत कुमार प्रभात की अगुवाई में मामले के उद्वेदन को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। इस क्रम में डीएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा वालों की टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में तहकीकात की और कई इनपुट्स भी जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि बहुत जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस क्रम में बताते चले की जीटी रोड पर 71 माइल से भलूआ के बीच इन दिनों हथियारबंद अपराधियों का गिरोह सक्रिय रूप से घूम रहा है और सड़क से गुजरने वाले वाहनों को अपने आगोश में लेना चाहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।