पीएम की सभा में कार्यकर्ताओं का जुलूस लेकर पहुंचे सांसद
दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। सांसद ने बताया कि इस कार्यक्रम में दरभंगा की विशाल भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि...

दरभंगा। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में गुरुवार को दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा पार्टी नेताओं के साथ जुलूस लेकर पहुंचे। सांसद के साथ जुलूस की शक्ल में चल रहे पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। सांसद डॉ. ठाकुर के साथ दरभंगा पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, रजनीश सुंदरम, ब्रजेश कुमार, माधव आजाद, निभा देवी व श्रवण चौधरी भी शामिल थे। सांसद ने कहा कि बिदेश्वर स्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। इसमें दरभंगा संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे दरभंगा की विशाल भागीदारी हुई। इसके लिए दरभंगा भाजपा के सभी पदाधिकारी, नेता तथा कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि लगातार 15 दिनों से जिस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर अपनी भागीदारी सुनश्चिति की है वह जिले में भाजपा संगठन के मजबूत और ऊर्जावान होने का प्रमाण है। इस भागीदारी से यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।