विजयोत्सव पर कांग्रेसियों ने बाबू कुंवर सिंह को याद किया
बाबू कुंवर सिंह के 168वीं विजयोत्सव को बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाया गया। कांग्रेस नेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अल्लावारू ने कहा कि कुंवर सिंह ने 1857 में ब्रिटिश...

देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रिम योद्धा बाबू कुंवर सिंह का 168वीं विजयोत्सव बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाया गया। बाबू कुंवर सिंह के तैल चित्र पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार समेत वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर अल्लावारू ने कहा कि वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष की अवस्था में 23 अप्रैल, 1857 को ब्रिटिश सेना को हराकर जगदीशपुर के किले एवं आरा शहर में अपना झंडा फहराया था। वे सांप्रदायिक एकता के बड़े हिमायती थे। जहां उन्होंने शिव मंदिर बनाये, वहीं मस्जिद भी बनवाई। पीर-फकीरों को दान भी दिये। राजेश कुमार ने कहा कि हम गौरवान्वित है कि बाबू कुंवर सिंह हमारे बिहार के सपूत थे। विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह ने इस क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी थी। मौके पर अभय दूबे, कृपानाथ पाठक, समीर कुमार सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, मोती लाल शर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू ,अजय चौधरी, ब्रजेश पांडेय, सरवत जहां फातिमा आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।