सात बीएलओ सम्मानित,15 से पुछा गया स्पष्टीकरण
हसनपुर में उच्च विद्यालय के सभागार में बीएलओ के साथ मतदाता निबंधन पर विशेष पुनरीक्षण बैठक हुई। इस बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया, जबकि अनुपस्थित बीएलओ के वेतन को स्थगित...

हसनपुर। उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 140 हसनपुर विधानसभा-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्ता रोसड़ा अमित कुमार ने पुनरीक्षण कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ भाग संख्या 211 राजीव कुमार रजक, 232 आनंद कुमार, 234 अशोक कुमार,193 चंद्रशिखा देवी, 223 एजाज हसन मंसूरी, 267 शिव शंकर राम, 244 अनिल राम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं बैठक में अनुपस्थि 15 बीएलओ से जबाब तलब करते हुए एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। मतदाता सूची में 15 से कम नाम जोड़ने एवं 10 कम विलोपन करने वाले बीएलओ को फटकार लगाई। बीएलओ को निर्देशित करते हुए पदाधिकारी ने कहा कि मतदान क्षेत्र में घूम -घूम कर छूटे हुए मतदाता का नाम जोड़ना है। मृत या पूर्ण रूपेण स्थान्तरित मतदाता का नाम हटाना है। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी रोसड़ा राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिथान मो. आफताब आलम, बीएलओ शम्भु प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।