हटाए गए ऑपरेटर, जिले के स्कूलों में बंद हुआ आधार केंद्र
मुजफ्फरपुर जिले में आधार केन्द्र के ऑपरेटर को हटाए जाने के कारण आधार केंद्र बंद हो गए हैं। 30% से अधिक बच्चों का आधार नहीं बना है। अभिभावक आधार बनाने के लिए आए, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। ऑपरेटरों ने...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में स्कूलों में स्थापित आधार केन्द्र के आधार ऑपरेटर को हटा दिया गया है। इस वजह से जिले में आधार केंद्र बंद हो गए हैं। जिले में अभी भी 30 फीसदी से अधिक बच्चों का आधार नहीं बना है। स्कूली बच्चों के अपार कार्ड बनाने से लेकर ई शिक्षा कोष पर योजनाओं के लाभ को लेकर आधार अनिवार्य किया गया है।
जिले में स्कूली बच्चों का आधार बनवाने को लेकर हर प्रखंड में हाईस्कूल कैम्पस में एक-एक आधार केंद्र खोला गया था। ऑपरेटरों के हटाने के कारण आधार मशीन रहते हुए भी बच्चों का आधार नहीं बन रहा है। बुधवार को प्रखंडों में अभिभावक बच्चों का आधार बनवाने के लिए पहुंचे, मगर आधार नहीं बन सका। इसे लेकर अभिभावकों में आक्रोश रहा।
अभिभावकों के आक्रोश और अपनी बहाली की मांग लेकर डीईओ कार्यालय में पहुंचे ऑपरेटरों ने गुहार लगाई। ऑपरेटरों ने कहा कि हर दिन एक केन्द्र पर 30-50 बच्चों का आधार बन रहा था, मगर अब हमें कार्य मुक्त कर दिया गया है। आधार नहीं बनाने पर अभिभावक आकर नोकझोंक करते हैं। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि विभाग के आदेश के आलोक में यह निर्देश दिया गया है। अगर स्थानीय स्तर पर विभाग इस संबंध में रखने का निर्देश देता है तो ही आगे कार्रवाई की जा सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।