सदर अस्पताल में जांच नहीं होने पर मरीजों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में पैथोलॉजी जांच नहीं होने पर मरीजों ने हंगामा किया। मरीज सुबह से कतार में थे, लेकिन जब उनकी बारी आई तो कहा गया कि जांच नहीं होगी। गर्भवती मरीज नेमत खातून को एचआईवी जांच के...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में पैथोलॉजी जांच नहीं होने पर बुधवार को मरीजों ने हंगामा किया। मरीजों का कहना था कि वह सुबह से कतार में हैं और जब उनकी बारी आई तो कहा जा रहा है कि जांच नहीं होगी। पकड़ी पताही से आई मरीज नेमत खातून ने बताया कि वह गर्भवती है। उसे पहले एचआईवी जांच के लिए कहा गया था। जब वह एचआईवी जांच के लिए गई तो भीड़ के कारण देर हो गई। एचआईवी जांच के बाद जब वह अन्य जांच के लिए गई तो मना कर दिया गया। कहा गया कि अब कल आना।
पैथोलॉजी केंद्र में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लगी थी। गर्मी से मरीज परेशान हो रहे थे। सिटी स्कैन के लिए भी मरीजों की लंबी कतार लगी थी। पैथेालॉजी और सिटी स्कैन दोनों के लिए आए लोगों के कारण भीड़ अधिक हो गई थी। उधर, सदर अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की कतार लगी थी। दवा काउंटर पर कई बार मरीजों में आपस में ही नोकझोंक हुई। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी कई बार मरीजों ने हंगामा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।