Muzaffarpur District to Hold Inter and Matric Compartmental Exams with Thousands of Candidates पांच केंद्र पर इंटर व छह पर होगी मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur District to Hold Inter and Matric Compartmental Exams with Thousands of Candidates

पांच केंद्र पर इंटर व छह पर होगी मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा

मुजफ्फरपुर जिले में पांच केंद्रों पर इंटर और छह केंद्रों पर मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी। इंटर में 2600 और मैट्रिक में लगभग 3471 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के केंद्रों की सूची बोर्ड को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 17 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
पांच केंद्र पर इंटर व छह पर होगी मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में पांच केंद्र पर इंटर तो छह केंद्र पर मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा होगी। इंटर में 2600 और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में लगभग 3471 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड की ओर से फॉर्म भरे गए परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर केन्द्र के निर्धारण का निर्देश दिया गया था। जिले से बोर्ड को केंद्रों की सूची बुधवार को भेज दी गई है।

डीईओ ने कहा कि इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए केन्द्रों के साथ टैगिंग कर भेज दिया गया है। इंटर में मारवाड़ी, एमएसकेबी, राधा कृष्ण केडिया, आबेदा हाईस्कूल और उर्दू गर्ल्स स्कूल में केन्द्र बनाया गया है। मैट्रिक में जिला स्कूल, चैपमैन गर्ल्स स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी, तिरहुत एकेडमी, बीबी कॉलेजिएट और विद्या बिहार में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। मई के पहले सप्ताह में इन परीक्षाओं की तिथि संभावित हैं। इस बार मैट्रिक कंपार्टमेंटल में इंटर की अपेक्षा अधिक बच्चों ने फॉर्म भरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।