ऊन के आर्यपुरी में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाख
Shamli News - कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लोग जान बचाकर भागे। आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। फायर ब्रिगेड...

कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया घर के अंदर मौजूद लोगों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई आस पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली उसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया इससे पीड़ितों को लाखों का नुकसान हुआ है। कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी में सुबोध पुत्र जुगल किशोर के मकान में दोपहर के समय अचानक आग लग गई आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है मकान में निर्माण कार्य चल रहा था जिस कारण मकान के पिछले हिस्से का सामान भी आगे के हिस्से में उपरी मंजिल पर रखा गया था उसी में आग लगी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया घर में मौजूद लोगों ने बाहर भाग कर जान बचाई आग की लपटे देखकर आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए लोगों ने पानी के पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली सूचना के बाद स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने में लग गई बाद में शामली से भी फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी मंगाई गई इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जिसमें फर्नीचर ,कपड़े ,रसोई का सभी सामान जलकर खाक हो गया आग की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि घर में लगी टायल, प्लास्टर उखड़ गया करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।