सरकारी एंबुलेंस से मरीजों को मिल रहा सीधा लाभ : बीएल वर्मा
Badaun News - उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएचसी उझानी को चार वातानुकूलित एबुलेंस भेंट की हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी...

उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएचसी उझानी को चार वातानुकूलित एबुलेंस का तोहफा दिया है। जिनको केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सीएचसी को सौंप दिया। वातानुकूलित एंबुलेंस के उद्घाटन के अवसर पर केंद्री राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना सहित मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने वातानुकूलित एंबुलेंस की विशेषताओं के बारे में भी बताया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना। कार्यक्रम में नगरध्यक्ष भाजपा सचिन अग्रवाल, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार चेयरमैन प्रभात राजपूत, डीसीबी डायरेक्टर हर्षवर्धन राजपूत, संदीप सक्सेना, अखिल अग्रवाल, अजय तोमर, सहित कार्यकर्ता और चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा। एमओआईसी डॉ. राजकुमार गंगवार ने केंद्रीय राज्य मंत्री सहित कार्यक्रम में आए अतिथियों का अभिनंदन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।