BJP Hosts An Evening in Honor of Baba Ambedkar in Biroul to Promote Awareness and Cleanliness व्यवस्था परिवर्तन का लिया संकल्प, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBJP Hosts An Evening in Honor of Baba Ambedkar in Biroul to Promote Awareness and Cleanliness

व्यवस्था परिवर्तन का लिया संकल्प

बिरौल में भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच द्वारा बाबा आंबेडकर के नाम एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए स्वच्छता को विकास का पहला कदम बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 16 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
व्यवस्था परिवर्तन का लिया संकल्प

बिरौल। भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच के तत्वावधान में बिरौल बाजार में भाजपा की ओर से एक शाम बाबा आंबेडकर के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नेताओं व कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था परिवर्तन लिया संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने किया। उन्होंने सुपौल बाजार के सफाई कर्मियों को पाग व अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान विकास का पहला सोपान है। इसलिए सफाई कार्यों में लगे कर्मियों का उत्साहवर्धन आवश्यक है। मौके पर बाबा साहब के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। सांसद डॉ. ठाकुर ने इस कार्यक्रम में मौजूद नामचीन दर्जनों कलाकारों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी अपने सभी सांस्कृतिक कार्यों में 24 अप्रैल के मधुबनी में प्रस्तावित कार्यक्रम में लोगों से भागीदारी की अपील जरूर करें।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हर नागरिक के मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में वंचित समाज के लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं। इस मौके पर आधा दर्जन अन्य दलों के लोग सांसद के समक्ष भाजपा में शामिल हुए। उन्हें सांसद ने पाग व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर जिलाध्यक्ष विनय पासवान, कार्यक्रम संयोजक श्रवण चौधरी, पिंटू झा, इंदेश झा, रजनीश सुंदरम, शक्ति महतो, श्रीकांत सहनी, पंकज कुमार, निभा देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।