बंगाली समाज ने पहला बैशाख हर्षोल्लास मनाया, मां काली की पूजा अर्चना कर नववर्ष की दी बधाई
कतरास के मां काली मंदिर में मंगलवार शाम को बंगाली समाज ने पहला बैशाख हर्षोल्लास से मनाया। विधायक शत्रुघ्न महतो ने पूजा अर्चना की और मंदिर के विकास में मदद की पेशकश की। इस अवसर पर मिठाई का वितरण किया...

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास स्वास्तिक सिनेमा रोड स्थित मां काली मंदिर में बंगाली समाज के लोगों ने मंगलवार की शाम पहला बैशाख हर्षोल्लास मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित थे। विधायक ने मां काली की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी प्रदूत गोस्वामी व सपन चटर्जी ने पूरे विधि विधान से पूजन कराया। मौके पर विधायक ने बंगाली समाज के लोगों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि वे हर संभव मंदिर के विकास के लिए मदद करने को तैयार है। नव वर्ष के अवसर पर काली मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया। बता दें कि बांग्ला नववर्ष प्रत्येक साल अप्रैल माह के मध्य में मनाया जाता है। इस दिन बंगाली समुदाय के लोग अपने परिजनों के साथ अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना कर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाते हैं। अपने परिजन रिश्तेदारों को इसकी शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। मौके पर मंदिर कमेटी के मानिक दास, प्रफुल्ल चंद्र घोष, तपन राय, विजय चक्रवर्ती, संजय दत्त, बबलू बनर्जी, अरुप भट्टाचार्य, जयंतो बोस, निर्मल होर, सुमित दास, कंचन चटर्जी, संदीप तपादार, विजय दत्त समेत महिलाएं उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।