Police Arrest Main Accused in Double Murder Case in Ghazipur दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी 50 हजार का इनामी साहिल गिरफ्तार, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Arrest Main Accused in Double Murder Case in Ghazipur

दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी 50 हजार का इनामी साहिल गिरफ्तार

Ghazipur News - गाजीपुर में दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया। साहिल ने हिरासत में पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 16 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी 50 हजार का इनामी साहिल गिरफ्तार

गाजीपुर (खानपुर)। थाना क्षेत्र के उचौरी में दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी साहिल को मंगलवार की देर रात उचौरी से पकड़ लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पुलिस हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद करने सैदपुर गई थी। इसी दौरान साहिल ने सिपाही की पिस्टल छीनकर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बदमाश के पास से 7.62 एमएम की एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बीते दिनों 21 मार्च की सुबह 11:00 बजे चिलौना कला गांव निवासी अनुराग सिंह धोनी और अमन चौहान को गांव से ले जाकर उचौरी के मलदहिया बगीचा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में परिजनों की तहरीर पर खानपुर थाने में अंकित सोनकर पुत्र पिंटू सोनकर, मेराज पुत्र कासिम और साहिल उर्फ बिल्लू पुत्र आफताब निवासी ग्राम उचौरी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने 21 मार्च की रात को ही दो अपराधियों अंकित सोनकर और मेराज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। तीसरे आरोपी साहिल उर्फ बिल्लू भाग गया था। उसकी तलाश की जा रही थी और 50 हजार का इनाम भी घोषित था। इसी दौरान खानपुर पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड का एक आरोपी उचौरी में है। मौके पर खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पहुंचे तो साहिल उर्फ बिल्लू का हाथ पैर बंधा था। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और मेडिकल कराया गया। पूछताछ में साहिल ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को उसने सैदपुर क्षेत्र के मसूदहा में छिपाया है। जिसके बाद पुलिस असलहे की बरामदगी के लिए भोर में घटनास्थल पर ले गई तो वह सिपाही की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दिया। जवाबी फायरिंग में साहिल के दोनों पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी सैदपुर में भर्ती कराया गया है। उसके पास से 7.62 एमएम की एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा दोहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल साहिल के पिता और ताऊ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गैंगस्टर एक्ट और रासूका की होगी कार्रवाई

एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही रासूका भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि साहिल से पूछताछ में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं जिनको 120बी के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।