क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते एक पकड़ा
पिथौरागढ़ में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी पंकज मित्तल से 19,400 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने इसके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत...

पिथौरागढ़। नगर में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आईपीएल के क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा। बीते रोज खड़ी बाजार क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पीछे गली में कुछ लोगों की ओर से क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना पर कोतवाल ललित मोहन जोशी और एसओजी प्रभारी मनोज पांडे के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिमलगैर निवासी पंकज मित्तल को मौके पर से सट्टा लगाते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से सट्टे में प्रयुक्त 19हजार 400 रुपये भी बरामद हुए। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में अपर उपनिरीक्षक भुवन राम आर्य, हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, कांस्टेबल होशियार सिंह, एसओजी से हेड कांस्टेबल अशोक सिंह बुदियाल, हेड कांस्टेबल अनिल मर्तोलिया, कांस्टेबल सोनू सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।