दुष्प्रचार करने वालों को दिया जाएगा लीगल नोटिस
Mau News - मऊ के पार्वती पीजी कॉलेज की बैठक में प्रबंधक लाल बिहारी दुबे की अध्यक्षता में कॉलेज की छवि को धूमिल करने वाले असामाजिक तत्वों पर चर्चा की गई। इन तत्वों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया।...

मऊ, संवाददाता। कस्बा के पार्वती पीजी कालेज की बैठक प्रबंधक लाल बिहारी दुबे की अध्यक्षता में कालेज परिसर में हुई। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कालेज की छवि को धूमिल करने पर विचार-विमर्श किया गया। ऐसे तत्वों के खिलाफ लीगल नोटिस देने का भी निर्णय लिया गया।
लालविहारी दूबे ने कहा कालेज के साथ तथाकथित लोगो द्वारा कुचक्र कर फर्जी रूप से इंटरनेट मीडिया पर गलत पोस्ट कर रहे है। पूर्णतया गलत और निंदनीय है। महाविद्यालय के विरोधी लोग महाविद्यालय की प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता से ईयां कर रहे हैं। इसकी वजह से अनाप शनाप पोस्ट कर रहे हैं। कहा कि महाविद्यालय में किसी पाठ्यक्रम में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।