सफाई कर्मचारी अब बोले जाएंगे सफाई दूत -जिलाधिकारी
Mirzapur News - जिगना, हिंदुस्तान संवाद । संविधान निर्माता भारतरत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य

जिगना, हिंदुस्तान संवाद । संविधान निर्माता भारतरत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवा को अंकोढ़ी ग्रामसभा के मोतिया तालाब पर सुबह जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वयं सफाई अभियान की कमान संभाली। इसके पूर्व भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर चैत्र नवरात्रि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस पुरुष व दस महिला सफाईकर्मियों को जिलाधिकारी ने चुनरी भेंटकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अब सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता दूत के नाम से जाना जाएगा। स्वच्छता दूत का नामकरण दिए जाने पर वे गदगद नजर आए। विंध्य पर्वत पर मोतिया तालाब के आसपास हरे भरे सागौन व अन्य पेड़ पौधों को देखकर जिलाधिकारी ने प्रधान सतीश उर्फ पंकज तिवारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि तालाब के किनारे बैठने की सुगम व्यवस्था के साथ ही सेल्फी पॉइंट बनाया जाय। जिससे तीर्थ यात्री इसका लुफ्त उठा सकें। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि तालाब के चारों तरफ जमीनी सतह पर जाली लगवाया जाए। जिससे पॉलीथिन अथवा गंदगी तालाब में ना जा सके।बीडीओ रामपाल प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।