Principal-Teacher Conflict at Shahganj School Leads to District Investigation सार्वजनिक प्राथमिक विद्यालय में पहुंची जांच टीम, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPrincipal-Teacher Conflict at Shahganj School Leads to District Investigation

सार्वजनिक प्राथमिक विद्यालय में पहुंची जांच टीम

Jaunpur News - शाहगंज के पुरानी बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य और शिक्षकों के बीच गुटबाजी की शिकायत जिले तक पहुंच गई है। बीएसए ने प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए टीम भेजी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 16 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
सार्वजनिक प्राथमिक विद्यालय में पहुंची जांच टीम

शाहगंज। नगर के पुरानी बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य व शिक्षकों के बीच चल रही गुटबाजी की शिकायत जिला मुख्यालय तक पहुंच गई है। शिकायत पर जांच टीम विद्यालय में पहुंची। मंगलवार को बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के आफिस की सफाई कराने के वायरल वीडियो व शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिली थी। जिस पर करंजाकला बीईओ श्रवण कुमार व सुइथाकला आनंद सिंह की टीम जांच के लिए पहुंची थी। दोनों अधिकारियों ने घंटों प्रधानाचार्य से इस बाबत पूछताछ की। लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। मालूम हो कि प्रधानाचार्य वीरेंद्र यादव एक वर्ष से विद्यालय पर तैनात हैं। जब से तैनाती हुआ है तब से शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों की पढ़ाई व कई गंभीर आरोप लगाये जा चुके हैं। स्थानीय सभासद ने भी इनके शिकायत का मामला मीडिया से बातचीत के दौरान उठाया था। इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों के अध्ययन, अध्यापन, उपस्थिति आदि का रिकार्ड भी चेक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।