सालासर बालाजी मंदिर में भक्ति जागरण का आयोजन
कतरास के पचगढ़ी बाजार में सालासर बालाजी मंदिर के प्रांगण में भव्य भक्ति जागरण एवं झांकी कार्यक्रम आयोजित किया गया। गायक पंकज शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की। नीरज सांवरिया सहित अन्य...

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के पचगढ़ी बाजार स्थित सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण में सोमवार की रात भव्य भक्ति जागरण एवं झांकी कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रोताओं ने बारिश के बीच भक्ति गीतों के बीच जयकारे लगाते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गायक पंकज शर्मा गणेश वंदना से किया। आचार्य रासबिहारी शर्मा, राजबिहारी शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना की। जिसके बाद ज्योत प्रज्वलित किया गया। भजन गायक नीरज सांवरिया सहित अन्य गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नीरज सांवरिया ने ओ बालाजी तेरे दर पे आया हूं....., मेरा अपनों से नाता टूट गया बालाजी....... , जैसे कई भजन सुनाकर रात भर श्रोताओं को बांधे रखा। समीर और नवीन ग्रुप के द्वारा झांकी आकर्षण का केंद्र बना। कार्यक्रम में बालाजी महाराज की झांकी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। बाहुबली हनुमान जी, शिव तांडव और मां काली तांडव जैसी कई झांकियां देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। भक्ति जागरण में नाल पर कपिल कुमार, आर्गन पर राजेश कुमार, डंका अंजनी कुमार ने साथ दिया। बजरंगबली की आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।