ग्राहक और पेट्रोल पम्प संचालक में मारपीट, दोनों घायल
Mau News - घोसी के इंदारा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर ग्राहक और पंप संचालक के बीच तेल की मात्रा को लेकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों को चोटें आईं और हंगामा बढ़ गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को...

घोसी (मऊ)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के इंदारा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार की शाम तेल की मात्रा को लेकर ग्राहक व पंप संचालक के बीच जमकर लात-घूसों से मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर हुई मारपीट के दौरान दोनों लोगों को चोंटें भी आई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र होने से हंगामे और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ते हुए तितर-बितर किया। साथ ही साथ दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। उधर, पेट्रोल पम्प संचालक ने 3 लाख कीमत के सोने के चैन और 2 लाख के ब्रेसलेट छिनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के लखनी मुबारकपुर निवासी युवक गुलशन कुमार मंगलवार की शाम करीब लगभग सात बजे मझवारा बाजार के इंदारा मोड़ स्थित घोसी-मझवारा मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने के लिए आया था। ग्राहक ने बताया कि बाइक में तेल लेने के बाद जब वह जाने लगा तो उसे बाइक में तेल की मात्रा काफी होने का एहसास हुआ। इसके बाद उसने सेल्समैन से इस बारे में पूछताछ किया। इसी बीच पेट्रोल पम्प संचालक और ग्राहक के बीच देखते ही देखते कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। ग्राहक ने आरोप लगाया कि कमरे में बंद करके उसे गंभीर रुप से मारापीटा गया है। उधर दूसरी तरफ पेट्रोल पम्प संचालक प्रभाकर सिंह ने आरोप लगाया कि युवक तेल लेने के बाद सेल्समैन से अभद्रता और गाली गलौज कर रहा था। विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही साथ पम्प संचालक ने तीन लाख रुपये मूल्य की सोने की चैन, दो लाख रुपये का ब्रेसलेट छिनने का भी आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। साथ ही साथ मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल में जुट गई है। उधर, भगदड़ के कारण बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। हालांकि सुरक्षा के मद््देनजर काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
मारपीट की बात सामने आ रही
मझवारा क्षेत्र के इंदारा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर तेल की मात्रा को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की बात सामने आ रही है। पेट्रोल पम्प संचालक द्वारा चैन और ब्रेसलेट छिनने के आरोप की जांच की जा रही है। मामले की गहनता के साथ जांच के लिए सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक घोसी कोतवाली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।