Bilaspur Police Inspector Reviews Station Operations and Directs Improvements पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का निरीक्षण, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBilaspur Police Inspector Reviews Station Operations and Directs Improvements

पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का निरीक्षण

Rampur News - बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने कोतवाली का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों की जांच की और पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें अपराध की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 16 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का निरीक्षण

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने कोतवाली का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोमवार रात पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र अचानक कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने अलग-अलग कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, फ्लाईशीट आदि उनमें अंकित जाने वाली प्रविष्ठियों को चेक किया। इसके अलावा उन्होंने बैरक, मालखाना, कम्प्यूटर रूम, भोजनालय, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क और सफाई व्यवस्था आदि विभिन्न पॉर्टलों पर की जाने वाली फीडिंग को परखा। बाद में पुलिस कर्मियों से समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था को लेकर संभ्रांत नागरिकों से समय-समय पर संवाद बनाए रखें। साथ ही उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा मनीराम सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।