Health Fair Organized at Kishanganj Health and Wellness Centers to Combat Non-Communicable Diseases हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में एचडब्लूसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsHealth Fair Organized at Kishanganj Health and Wellness Centers to Combat Non-Communicable Diseases

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में एचडब्लूसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

किशनगंज ।एक प्रतिनिधिहेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों एचडब्लूसी में स्वास्थ्य मेलाहेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों एचडब्लूसी में स्वास्थ्य मेलाहेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 16 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में एचडब्लूसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

किशनगंज। जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। एचडब्ल्यूसी में सोमवार एवं मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। इस मेले में गैर-संचारी रोगों की जांच, उपचार और जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। गैर-संचारी रोग, जैसे हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर और फेफड़ों की बीमारियां, जिले में तेजी से बढ़ रही हैं। इन्हें समय पर पहचान कर रोका जा सकता है, लेकिन ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में इन बीमारियों को लेकर जागरूकता की कमी बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क जांच शिविर लगाए गए, जहां ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल और कैंसर स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं दी गईं। सिविल सर्जन डॉ.मंजर आलम ने बताया कि जिले में मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है। इन बीमारियों से बचाव के लिए स्वस्थ खानपान, नियमित व्यायाम, और समय-समय पर जांच करवाना बेहद जरूरी है। इस मेले के जरिए लोगों को जागरूक किया और 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की अनिवार्य जांच करवाने की अपील की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।