Domestic Violence Incident FIR Filed Against Local Residents in Pupra मारपीट की घटना में जख्मी महिला ने करायी केस, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDomestic Violence Incident FIR Filed Against Local Residents in Pupra

मारपीट की घटना में जख्मी महिला ने करायी केस

पुपरी में झझिहट वार्ड 24 निवासी सुलेखा देवी ने मारपीट की घटना में FIR दर्ज कराई है। आरोपियों में रामजन्म मंडल, उसकी पत्नी सुखो देवी और उनके बच्चे शामिल हैं। 03 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा के दौरान उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट की घटना में जख्मी महिला ने करायी केस

पुपरी। मारपीट की घटना में जख्मी झझिहट वार्ड 24 निवासी छोटन मंडल की पत्नी सुलेखा देवी ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें स्थानीय रामजन्म मंडल, उसकी पत्नी सुखो देवी, पुत्री राधा कुमारी, गीता देवी व पुत्र अंकित मंडल को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में सुलेखा देवी ने बताया है कि 03 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा को लेकर कलश यात्रा निकला था। इसे देखने उसका बेटा राजकुमार गया था। इसी दौरान आरोपियों ने एक राय कर उसे मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। बेटे के बचाव में गयी तो सुलेखा के साथ मारपीट की गई। साथ ही गले से सोने की चैन छीन लिया है। आरोपीगण पंचायत मानने से इंकार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।