Gogari Municipality Hosts Public Dialogue to Address Local Issues जनसंवाद में मुख्य रूप से जल जमाव व निकासी की समस्या छाई रही, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGogari Municipality Hosts Public Dialogue to Address Local Issues

जनसंवाद में मुख्य रूप से जल जमाव व निकासी की समस्या छाई रही

गोगरी नगर परिषद ने विभिन्न वार्डो में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। वार्ड नंबर एक और दो में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं जैसे जल जमाव, नाला निर्माण, आवास योजना और वृद्धा पेंशन योजना पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 16 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
जनसंवाद में मुख्य रूप से जल जमाव व निकासी की समस्या छाई रही

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में नगर प्रशासन ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगो से उनकी समस्याओं एवं सुझाव से अवगत हुए। मंगलवार को गोगरी नगर परिषद के वार्ड नंबर एक स्थित दुखा टोला एवं वार्ड नंबर दो स्थित राटन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक विवेक कुमार की उपस्थिति में नगर परिषद के मुख्य पार्षद रंजीता कुमारी निषाद, उप मुख्य पार्षद राजेश कुमार पंडित, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमार, जेई जितेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक मनोरंजन द्विवेदी के अलावे वार्ड पार्षद वार्ड एवं पार्षद प्रतिनिधि के साथ वार्ड नंबर एक के लोगो ने उपस्थित होकर नगर प्रशासन के समक्ष अपने वार्डो की समस्याओं से अवगत कराया। जन संवाद कार्यक्रम में वार्ड वासियों ने अपनी-अपनी समस्या को रखी। उसमें मुख्य रूप से जल जमाव एवं जल निकासी की समस्या, रोड के साथ नाला का निर्माण कराने, लोगो ने आवास योजना को लेकर चर्चा किया। साथ ही नल जल योजना, वृद्धा पेंशन योजना, स्ट्रीट लाइट के अलावे वार्डो के समुचित विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात रखा। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने वार्ड वासियों की समस्याओं को कलमबद्ध कर कहा कि आगामी नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में योजनाओं को प्रस्ताव में लेकर विकास कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।