जसराना के शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Firozabad News - शिकोहाबाद के गांव अबाजी में एक शिक्षक कमल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव का बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन घर ले गए।...

शिकोहाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के गांव अबाजी में एक शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन शिक्षक को इलाज के लिए शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने घर ले गए। कमल 32 पुत्र लोकपाल निवासी नगला अबाजी थाना जसराना शिक्षा मित्र थे। उसके बाद उनका चयन शिक्षक पद पर हुआ। वह प्राथमिक विद्यालय दिनौली गोरबा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को शिक्षक की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अपने घर ले गए। शिक्षक की पत्नी रिंकी अपने मासूम बेटा के साथ ज्यादातर अपने मायके में रहती थी। वह कभी-कभी ही गांव आती थी। शिक्षक की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी रोने बिलखने लगी। इस बारे में थाना प्रभारी जरसना शेरसिंह का कहना है कि शिक्षक की मौत हुई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।