सुलतानपुर: दुर्घटना में बाइक सवाए एक युवक की मौत, दूसरा घायल
Sultanpur News - लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर आयूबपुर के पास हुआ हादसा अलखनऊ-बलिया राजमार्ग पर आयूबपुर के पास हुआ हादसालखनऊ-बलिया राजमार्ग पर आयूबपुर के पास हुआ हादसालखनऊ-बल

लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर आयूबपुर के पास हुआ हादसा मोतिगरपुर के बढ़ौनाडीह निवासी युवक की मौत से कोहराम
बरौंसा,संवाददाता।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर आयूबपुर के पास मंगलवार शाम सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौनाडीह निवासी अमित उर्फ राजा सिंह (22) पुत्र अरुण सिंह और अमन सिंह उर्फ भोले (20) पुत्र अरविंद सिंह, बाइक से सुलतानपुर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे आयूबपुर के पास पहुंचे, तेज रफ्तार वाहन से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अमन की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में जगदीशपुर के पास उसने दम तोड़ दिया।
वहीं घायल अमित का इलाज सुलतानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इकलौते बेटे की मौत पर मां सपना, बड़ी बहन रिया (23 वर्ष), पिता व अन्य परिवाजन का रो रोकर बुरा हाल है। जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्तकर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जहां गाए जा रहे थे मंगल गीत,वहां शोक का माहौल:
बढ़ौनाडीह गांव में अमन की मौत की खबर सुनते ही मातम छा गया। आसपास के लोग भी स्तब्ध रह गए। घायल अमित की चचेरी बहन का विवाह बुधवार को प्रयागराज में होना है। कुछ वर्ष पहले अमित के चाचा का भी निधन हो चुका है। मृतक अमन और घायल अमित आपस में चचेरे भाई थे। दोनों मंगलवार को विवाह से जुड़ा सामान लेने सुलतानपुर गए थे। परिवार बुधवार को बेटी की शादी के लिए प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहा था, इसलिए मंगलवार को घर में विवाह से जुड़े अन्य कार्यक्रम चल रहे थे। रात में जब हादसे की खबर घर पहुंची, तो खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। मंगल गीतों की जगह चीख-पुकार गूंजने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि बिटिया को शादी के लिए रिश्तेदार लेकर प्रयागराज गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।