तीन जिलों के चार सौ पुलिसकर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
तीन जिलों के चार सौ पुलिसकर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण एप के माघ्यम

तीन जिलों के चार सौ पुलिसकर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण एप के माघ्यम से साक्ष्य संकलन और अनुसंधान के दिए लिए गए टिप्स
जितना अधिक होगा साक्ष्य उतना जल्दी सुलझेगा केस की गुत्थी
फोटो
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर, नवगछिया व बांका जिला के चार सौ से अधिक महिला व पुरुष पुलिस अफसरों को बुधवार को टाउन हॉल में केस गुत्थी को असानी से जल्दी सुलझाने को लेकर प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक चली। प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस अफसरों की परीक्षा भी ली गयी। जिससे यह आकलन हो सके कि किसने कितनी जानकारी हासिल की। इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने कहा कि जितना अधिक टेक्निकल साक्ष्य पास होगा केस उतना ही जल्द सुलझेगा। घटना स्थल पर जाने पर वीडियो जरूर बनाएं। साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने अफसरों से कहा कि एप से केस डायरी, स्टेशन डायरी समेत अन्य कार्या का रिकार्ड कभी भी कोई चेक कर सकता है। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक हद्रयकांत सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, एससीआरबी के डीएसपी, डीएसपी रिजर्व समेत अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।