Police Officers Trained in Evidence Collection and Research Using Technology in Bihar तीन जिलों के चार सौ पुलिसकर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Officers Trained in Evidence Collection and Research Using Technology in Bihar

तीन जिलों के चार सौ पुलिसकर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण

तीन जिलों के चार सौ पुलिसकर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण एप के माघ्यम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
तीन जिलों के चार सौ पुलिसकर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण

तीन जिलों के चार सौ पुलिसकर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण एप के माघ्यम से साक्ष्य संकलन और अनुसंधान के दिए लिए गए टिप्स

जितना अधिक होगा साक्ष्य उतना जल्दी सुलझेगा केस की गुत्थी

फोटो

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर, नवगछिया व बांका जिला के चार सौ से अधिक महिला व पुरुष पुलिस अफसरों को बुधवार को टाउन हॉल में केस गुत्थी को असानी से जल्दी सुलझाने को लेकर प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक चली। प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस अफसरों की परीक्षा भी ली गयी। जिससे यह आकलन हो सके कि किसने कितनी जानकारी हासिल की। इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने कहा कि जितना अधिक टेक्निकल साक्ष्य पास होगा केस उतना ही जल्द सुलझेगा। घटना स्थल पर जाने पर वीडियो जरूर बनाएं। साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने अफसरों से कहा कि एप से केस डायरी, स्टेशन डायरी समेत अन्य कार्या का रिकार्ड कभी भी कोई चेक कर सकता है। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक हद्रयकांत सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, एससीआरबी के डीएसपी, डीएसपी रिजर्व समेत अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।