विधायक सहित अन्य ने जदयू नेता के निधन पर जताया शोक
मेहंदीया, एक संवाददाताहमसे जो भी मदद बनेगा, पीड़ित परिवार को करते रहेंगे।विद्यायक महानन्द सिंह ने कहा की दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।

मेहंदीया, एक संवाददाता प्रखंड के नाथ खरसा गांव निवासी एवं जदयू नेता जितेंद्र शर्मा जीतन की आकस्मिक मृत्यु की खबर के बाद उनके घर स्थानीय विधायक महानन्द सिंह, विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रोफेसर रामकिशोर सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे। शोक संतप्त परिवार को संतावना देते हुए इन नेताओं ने कहा कि जीतन शर्मा, एक लोकप्रिय, मिलनसार और कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता थे। विद्यायक महानन्द सिंह ने कहा की दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। हमसे जो भी मदद बनेगा, पीड़ित परिवार को करते रहेंगे। शोक जताने वालों में संतप्त परिवार को संतावना देने वालों में अंकित कुमार उर्फ छोटू, आचार्य नारायण जी, भाजपा नेता राधाकांत शर्मा, मुन्ना शर्मा, भास्कर कुमार, कुशवाहा चंदन, भाकपा माले नेता जितेंद्र यादव, जयनाथ यादव, संजय कुमार मंटू मुख्य रूप से शामिल हैं। फोटो- 16 अप्रैल अरवल- 10 कैप्शन- अरवल के नाथ खरसा गांव में जदयू नेता की मौत के बाद सांत्वना देते विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो. रामकिशोर सिंह व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।