लोक अभियोजकों के साथ एसपी ने की बैठक, दिये कई निर्देश
लोक अभियोजकों के साथ एसपी ने की बैठक, दिये कई निर्देश लोक अभियोजकों के साथ एसपी ने की बैठक, दिये कई निर्देश

लोक अभियोजकों के साथ एसपी ने की बैठक, दिये कई निर्देश फोटो 16मनोज01 - लोक अभियोजकों के साथ बैठक करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी शेखपुरा, निज संवाददाता। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को लोक अभियोजकों के साथ बैठक की। न्यायालय में केसों का निष्पादन त्वरित गति से हो, इसके लिए गवाही कराने का निर्देश दिया है। सभी लोक अभियोजक को पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने थानों में तैनात नोडल पुलिस पदाधिकारी को लोक अभियोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर ससमय गवाहों की गवाही के लिए लगातार प्रयत्नशील रहने का निर्देश दिया। नोडल पदाधिकारियों को अपने थाना क्षेत्र के अनुसंधान को समय पर डॉक्टर से चिकित्सीय जख्म प्रतिवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर लेने की सलाह भी दी। बैठक में जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिंहा, विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली प्रसाद यादव, जिला अभियोजन पदाधिकारी सुशील कुमार, संजीव कुमार, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, अभिनय कुमार, मुन्नी प्रसाद, शंभूशरण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। विशेष पीपी चंद्रमौली यादव ने बताया कि दलित उत्पीड़न, शराब मामले के साथ पॉक्सो और हत्या, दुष्कर्म आदि मामलों में जल्द से जल्द गवाही पूरी कर पीड़ित को न्याय दिलाने में अपना पूरा सहयोग देने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।